जानें, अर्थराइटिस होने पर लहसुन का घरेलू इलाज कैसे काम करता है? (2023)

Table of Contents
अर्थराइटिस क्या होता है? (What is Arthritis?) अर्थराइटिस क्यों होता है? (Causes of Arthritis) अर्थराइटिस के लक्षण (Symptoms of Arthritis) अर्थराइटिस से बचने के उपाय (Prevention Tips of Arthritis) अर्थराइटिस का घरेलू उपचार (Home remedies for Arthritis) लहसुन से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Garlic Benefits to Get Relief from Arthritis in Hindi) मेथी से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Fenugreek Benefits to Get Relief from Arthritis in Hindi) अजवाइन से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Ajwain Benefits to Get Relief from Arthritis in Hindi) कैस्टर ऑयल से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Castor Oil Help to Get Relief from Arthritis in Hindi) धनिया से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Dhania Help to Get Relief from Arthritis in Hindi) हल्दी दूध के सेवन से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Haldi Dhoodh to Get Relief from Arthritis in Hindi) चेरी का सेवन से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Cherry to Get Relief from Arthritis in Hindi) डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए ? (When to See a Doctor?) Videos

गठिया(Gout) यूरिक एसिड बढ़ने के कारण होने वाली ऐसी बीमारी है जो एक प्रकार के अर्थराइटिस होने का कारण होता है, इसे गाउटी अर्थराइटिस भी कहा जाता है। गठिया में यूरिक एसिड के क्रिस्ट्ल्स जोड़ो में जमा हो जाते है, यह समस्या तब होती है जब शरीर में सामान्य से अधिक यूरिक एसिड बनाने लगता है। गठिया की शुरुआत सबसे पहले पैर से होती है, आमतौर पर ये पैर के अंगूठे के जोड़ों (Metatarsalphalangeal joint) से शुरु होता है और इसमें बहुत दर्द होता है तब इसे पोडेग्रा भी कहते है। कुछ समय के बाद यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स शरीर के दूसरे जोड़ो तक भी फैल जाते है और यह दर्द बढ़ता हुआ कोहनी, घुटने, हाथों की अंगुलियों के जोड़ों और टिशु तक पहुँच जाता है।

जानें, अर्थराइटिस होने पर लहसुन का घरेलू इलाज कैसे काम करता है? (1)

Contents

  • 1 अर्थराइटिस क्या होता है? (What is Arthritis?)
  • 2 अर्थराइटिस क्यों होता है? (Causes of Arthritis)
  • 3 अर्थराइटिस के लक्षण (Symptoms of Arthritis)
  • 4 अर्थराइटिस से बचने के उपाय (Prevention Tips of Arthritis)
  • 5 अर्थराइटिस का घरेलू उपचार (Home remedies for Arthritis)
    • 5.1 लहसुन से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Garlic Benefits to Get Relief from Arthritis in Hindi)
    • 5.2 मेथी से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Fenugreek Benefits to Get Relief from Arthritis in Hindi)
    • 5.3 अजवाइन से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Ajwain Benefits to Get Relief from Arthritis in Hindi)
    • 5.4 कैस्टर ऑयल से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Castor Oil Help to Get Relief from Arthritis in Hindi)
    • 5.5 धनिया से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Dhania Help to Get Relief from Arthritis in Hindi)
    • 5.6 हल्दी दूध के सेवन से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Haldi Dhoodh to Get Relief from Arthritis in Hindi)
    • 5.7 चेरी का सेवन से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Cherry to Get Relief from Arthritis in Hindi)
  • 6 डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए ? (When to See a Doctor?)

अर्थराइटिस क्या होता है? (What is Arthritis?)

आयुर्वेद में गठिया (Gout) को वातरक्त कहा गया है। अत: यह वात और रक्त के दूषित होने से संबंधित रोग है। अनुचित आहार-विहार के सेवन से रक्त दूषित होकर वात के सामान्य मार्ग के लिए शरीर में बाधा उत्पन्न करता है तथा फिर वायु और रक्त दूषित होकर सम्पूर्ण शरीर में प्रवाहित होकर विभिन्न लक्षणों जैसे पीड़ा, जलन, लालिमा आदि लक्षण महसूस होने लगते हैं। गठिया कम उम्र के लोगों में सामान्यतः नहीं पाया जाता है। यह अधिकतर 30 से 50 वर्ष की उम्र में अपना असर दिखाता है। इसमें भी खासतौर पर यह 40 वर्ष के बाद होता है तथा महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा होता है।

अक्सर जोड़ों के दर्द और गठिया को एक ही रोग मान लिया जाता है, लेकिन सच तो यह होता है कि दोनों में अंतर हैं। जोड़ो में दर्द होना सामान्य Arthritis कहलाता है, यह जोड़ो में होने वाली एक सूजनकारी बीमारी है जिसमें जोड़ों में अत्यधिक दर्द एवं जोड़ों को घुमाने, मोड़ने और कोई भी गतिविधि करने में परेशानी होती है। जबकि गठिया सामान्य जोड़ों के दर्द से अलग एक स्वतंत्र रोग होता है जिसे गाउट कहा जाता है। गठिया में मुख्य रूप से शरीर की छोटी संधियाँ प्रभावित होती है और उसकी शुरूआत पैर के अंगूठे में दर्द और सूजन के साथ होती है। सामान्य जोड़ो के दर्द में बुखार होना आवश्यक नहीं है परंतु गठिया (Gout) रोग की शुरूआत में दर्द और सूजन के साथ बुखार भी होता है।

अर्थराइटिस क्यों होता है? (Causes of Arthritis)

अर्थराइटिस होने के पीछे जीवनशैली और आहार की बहुत बड़ी भूमिका होती है। गठिया का मुख्य कारण अनुचित आहार होता है। जैसे अधिक मात्रा में मांस, मछली, अत्यधिक मसालेदार भोजन शराब और फ्रूक्टोज युक्त पेय पदार्थों का सेवन। इसके अलावा हमारे शरीर में आई चयापचय (Metabolism) में खराबी के कारण और मोटापा के कारण भी अर्थराइटिस होता है।

कई बार अन्य रोगों की वजह से भी अर्थराइटिस होता है जैसे-

-गुर्दे से संबंधित बीमारी

-मेटाबॉलिक सिंड्रोम (Metabolic syndrome)

-पॉलिसिथेमिया (Polycythemia)

-मूत्रवर्धक दवाइयों के सेवन से जैसे-हाइड्रोक्लोरथियाडाइड(Hydrochlorthiadide) के सेवन से भी अर्थराइटिस रोग हो सकता है।

(Video) कैसे स्वाभाविक रूप से गाउट पर काबू पाने के लिए | डॉ जोश एक्स

यह रोग रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाने के कारण होता है। यूरिक एसिड की बढ़ी हुई मात्रा क्रिस्टल के रूप में जोड़ों, कंडरा (Tendons) तथा आस-पास के ऊतकों (टिशु) में जमा हो जाता है। यह रोग पाचन क्रिया से संबंधित होता है। इसका संबंध खून में यूरिक एसिड का अत्यधिक उच्च मात्रा में पाए जाने से होता है। इसके कारण जोड़ों (मुख्यत पैर का अंगूठा) में तथा कभी गुर्दे में भी भारी मात्रा में क्रिस्टल्स जमा हो जाते हैं।

यूरिक एसिड मूत्र की खराबी से उत्पन्न होता है और यह प्राय: गुर्दे या किडनी से बाहर आता है। जब कभी गुर्दे से मूत्र कम आना अथवा मूत्र अधिक बनने से सामान्य स्तर भंग होता है तो यूरिक एसिड के क्रिस्टल भिन्न-भिन्न जोड़ों की जगह पर जमा हो जाते हैं। हमारी रक्षात्मक कोशिकाएँ इन क्रिस्टल को ग्रहण कर लेती है जिसके कारण जोड़ों वाली जगहों पर दर्द देने वाले पदार्थ निकलने लगते हैं।

प्यूरिन के चयापचय या मेटाबॉलिज्म में आई खराबी गठिया का मूल कारण होता है। यूरिक एसिड, प्यूरिन के चयापचय का उत्पाद के रूप में गठिया रोग का होना होता है। 90 प्रतिशत रोगियों में गुर्दे यूरिक एसिड का पर्याप्त उत्सर्जन नहीं कर पाते हैं। 10 प्रतिशत से कम रोगियों में ज्यादा यूरिक एसिड बनता है। यदि यूरिक एसिड 7,8 या 9 mg/dl हो तो गाउट होने का खतरा 0.5 प्रतिशत और 9 mg/dl से अधिक हो तो जोखिम 4.5 प्रतिशत रहता है। यूरिक एसिड का सामान्य स्तर पुरुष में 7 और स्त्री में 6 mg/dl होता है।

और पढ़े-सिर दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

अर्थराइटिस के लक्षण (Symptoms of Arthritis)

जानें, अर्थराइटिस होने पर लहसुन का घरेलू इलाज कैसे काम करता है? (2)

अर्थराइटिस होने पर दर्द होने के अलावा और क्या-क्या लक्षण होते हैं यह जानना भी ज़रूरी होता है ताकि रोग की सही समय पर और सही पहचान हो सके।

-पैर के अंगूठे में लालिमा लिए हुए सूजन एवं दर्द होना।

-शरीर के अन्य जोड़ों में तेज दर्द होता है।

-रोगी को दर्द के साथ बुखार भी रहता है।

-जोड़ो में दर्द, जकड़न और सूजन के साथ रोगी को चलने-फिरने और हिलने डुलने में भी तकलीफ होने लगती है।

अर्थराइटिस से बचने के उपाय (Prevention Tips of Arthritis)

अर्थराइटिस से बचने के लिए सबसे पहले जीवनशैली और आहार में बदलाव लाने की ज़रूरत होती है।

आहार-

(Video) कैंडिडा को हमेशा के लिए ठीक करने का एकमात्र तरीका

-यूरिक एसिड बढ़ने पर रोगी को उचित मात्रा में पानी पीना चाहिए। पानी यूरिक ऐसिड को पतला कर किडनी को उत्तेजित करता है जिससे शरीर से यूरिक ऐसिड मूत्र के माध्यम से बाहर निकल जाता है।

-भोजन बनाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। यह शरीर के लिए लाभदायक होता है तथा इसमें विटामिन-ई की भरपूर मात्रा होती है जो यूरिक एसिड के स्तर को कम करता है।

और पढ़ेजैतून के फायदे

-ब्लैक बेरी और चेरी का जूस यूरिक एसिड के स्तर को कम कर जोड़ो और किडनी से क्रिस्टल को दूर करने में मदद करता है। इसमें एंटी ऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लैमटोरी गुण होते हैं जो गठिया रोग में लाभदायक होता है।

-पपीते के फल का सेवन करे इसमें मौजूद पैपीन एंजाइम जोड़ों मे आई सूजन को दूर करता है तथा यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।

-अनानास खाएं, इसमें मौजूद एंजाइम ब्रोमीलेन में सूजनरोधी गुण होते हैं साथ ही यह यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स को तोड़ने में मदद करता है।

और पढ़ें: अनानास के फायदे

-फाइबर युक्त पदार्थों का सेवन करें जैसे; ब्रोक्ली, मक्का आदि।

-सुबह नाश्ते में लौकी के जूस का सेवन करें।

गाजर और चुकंदर का जूस पिएँ, यह यूरिक एसिड को कम करता है।

-ताजे फलों एवं सब्जियों का सेवन करें।

-सुपाच्य एवं हल्का आहार ग्रहण करें।

(Video) रोज पिएं एक गिलास लहसुन का पानी, देखें क्या होता है आपको

-मांसाहार भोजन एवं अण्डा आदि बिल्कुल नहीं खाना चाहिए।

-शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।

-दूध एवं दाल का सेवन न करें, यदि दाल का सेवन करना हो तो छिलके वाली दाल का सेवन करें।

दही, चावल, अचार, सूखे मेवे, दाल, पालक, जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक। इन सब का सेवन न करें। ये सब चीजें यूरिक एसिड की समस्या को बढ़ाती हैं।

-बेकरी प्रोडक्ट्स का सेवन न करें क्योंकि इनमें ट्रांस फैट होता है और ट्रांस फैट से भरपूर खाना यूरिक एसिड बढ़ाने में जिम्मेदार होता है, इसलिए बेकरी के उत्पाद जैसे; पेस्ट्री, कूकिज़ बिल्कुल न खाएँ।

जीवनशैली

-रोज सुबह प्राणायाम करने से लाभ मिलता है।

अर्थराइटिस का घरेलू उपचार (Home remedies for Arthritis)

गठिया के उपचार हेतु एलोपैथ में जिन दवाइयों का प्रयोग किया है वह एक समय के बाद शरीर पर विपरीत प्रभाव डालती है तथा वह साइड इफेक्ट्स से युक्त होती है। इनके सेवन के बाद भी फिर से गठिया होने की संभावना बनी रहती है। वहीं आयुर्वेदिक उपचार की प्रक्रिया में दोषों को संतुलित किया जाता है, जिसमें बढ़े हुए दोषों को घटाकर और हीन दोषों को बढ़ा कर रोग को मूल से समाप्त किया जाता है तथा प्राकृतिक चिकित्सा होने से इसके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होते हैं।

वैसे तो अर्थराइटिस से निजात पाने के लिए सबसे पहले घरेलू नुस्ख़ों को ही अपनाया जाता है। यहां हम पतंजली के विशेषज्ञों द्वारा पारित कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बात करेंगे जिनके सेवन से अर्थराइटिस के दर्द से राहत पाया जा सकता है-

लहसुन से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Garlic Benefits to Get Relief from Arthritis in Hindi)

जानें, अर्थराइटिस होने पर लहसुन का घरेलू इलाज कैसे काम करता है? (3)

लहसुन की दो से तीन कलियों को नियमित रूप से गर्म पानी के साथ सेवन करें। यह गठिया रोग को जड़ से खत्म करने में मदद करता है।

मेथी से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Fenugreek Benefits to Get Relief from Arthritis in Hindi)

-एक चम्मच मेथी के बीज लेकर रात में लगभग आधे गिलास पानी में भिगा कर रख दें। सुबह उठकर इस पानी को पिएँ और बीजों को चबाकर खा लें। यह जोड़ों में आई सूजन को कम करती है।

(Video) GARLIC - Proven Benefits & False Claims | Clean Heart Blockage | Lower Cholesterol | Dr.Education

-मेथी, हल्दी तथा सोंठ को बराबर मात्रा में लेकर उसका पाउड़र बना लें सुबह-शाम 1-1 चम्मच पाउड़र को गुनगुने पानी या दूध के साथ सेवन करें। इसका प्रयोग करने से ज़ोड़ों के दर्द एवं सूजन में लाभ मिलता है।

-मेथी को अंकुरित करके प्रतिदिन सेवन करने से ज़ोड़ों के दर्द में लाभ मिलता है।

अजवाइन से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Ajwain Benefits to Get Relief from Arthritis in Hindi)

एक गिलास पानी में आधा चम्मच अजवायन और एक टुकड़ा अदरक डालकर उबालें। अब इसे आधे गिलास की मात्रा में सुबह-शाम दिन में दो बार पिएँ। इस योग के सेवन से पसीना आता है जो शरीर से यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद मिलती है।

और पढ़ेंअर्थराइटिस में देवदार के फायदे

कैस्टर ऑयल से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Castor Oil Help to Get Relief from Arthritis in Hindi)

अरंडी तेल को हल्का गुनगुना करके इससे गठिया से प्रभावित क्षेत्रों में हल्के हाथों से मालिश करें या फिर किसी रूई के फाहे को इस तेल में डुबा कर प्रभावित क्षेत्र पर रखें। इससे दर्द और लालिमा से राहत मिलती है।

और पढ़े:अर्थराइटिस का दर्द करे कम अरंडी का तेल

धनिया से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Dhania Help to Get Relief from Arthritis in Hindi)

आधा चम्मच धनिया के बीज को पीस कर एक गिलास गुनगुने पानी में मिला कर पिएँ, साथ ही अपने भोजन में धनिया के बीजों का इस्तेमाल करें। धनिया में अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो पाचन तंत्र को बेहतर कर यूरिक एसिड के स्तर को कम करते हैं।

हल्दी दूध के सेवन से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Haldi Dhoodh to Get Relief from Arthritis in Hindi)

जानें, अर्थराइटिस होने पर लहसुन का घरेलू इलाज कैसे काम करता है? (4)

एक कप दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर सेवन करें। हल्दी में सूजन पैदा करने वाली प्रक्रियाओं को रोकने की क्षमता होती है, साथ ही यह जैक्थिन ऑक्सिडाइज़ (Xanthine oxidase) की प्रक्रिया को कम करता है। जैक्थिन ऑक्सिडाइज़ एक तरह का एंजाइम होता है जो यूरिक एसिड का निर्माण करता है।

चेरी का सेवन से अर्थराइटिस के दर्द से मिलती है राहत (Cherry to Get Relief from Arthritis in Hindi)

गठिया के रोगी को प्रतिदिन लगभग एक कप चेरी का सेवन करना चाहिए। हाल ही में हुए एक शोथ के मुताबिक जो लोग नियमित रूप से चेरी का सेवन करते हैं उनमें गठिया होने का खतरा 35 प्रतिशत तक कम होता है।

डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए ? (When to See a Doctor?)

गठिया की शुरूआत यूरिक एसिड के शरीर में सामान्य स्तर से अधिक बढ़ने से होती है तथा इलाज न करने में यह समस्या शरीर के सभी जोड़ो पर अपना असर दिखाती है। जोड़ों में दर्द होने पर जोड़ो में गाँठ की शिकायत होने पर और अंगुलियों में सूजन आना यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण है ऐसे में डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।

और पढ़े:यूरिक एसिड बढ़ने के घरेलू उपचार

(Video) लहसुन के औषधीय गुण, कैसे लें Medicinal Benefits of Garlic || Sanyasi Ayurveda ||

Videos

1. कच्चा लहसुन खाने के फायदे | raw garlic benefits on empty stomach | lahsun ke fayde in hindi
(Dr. Pranjali Srivastava)
2. गठिया रोग (Arthritis) से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय | swami Ramdev
(Bharat Swabhiman)
3. A Spoon Of Garlic & Honey Before Bedtime Will Change Your Life For Good... | Uses & Benefits
(Healthier Than Yesterday)
4. क्या लहसुन लिवर को साफ करेगा ? || HOW DO YOU FLUSH OUT YOUR LIVER
(The Gastro Liver Hospital Kanpur)
5. Ginger, garlic, lemon, honey, apple cider vinegar drink| weight loss| cholesterol control| Immunity
(My House of Recipe)
6. Home Remedies: Arthritis से शरीर को बचाएं, जानें इसके लिए सबसे कारगर घरेलू उपाय | IndiaTV Life
(IndiaTV)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Van Hayes

Last Updated: 04/07/2023

Views: 6259

Rating: 4.6 / 5 (66 voted)

Reviews: 81% of readers found this page helpful

Author information

Name: Van Hayes

Birthday: 1994-06-07

Address: 2004 Kling Rapid, New Destiny, MT 64658-2367

Phone: +512425013758

Job: National Farming Director

Hobby: Reading, Polo, Genealogy, amateur radio, Scouting, Stand-up comedy, Cryptography

Introduction: My name is Van Hayes, I am a thankful, friendly, smiling, calm, powerful, fine, enthusiastic person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.